पृष्ठ

गुरुवार, 15 जनवरी 2015

डॉक्टर के पास कब जाएं ?



नि संतान दम्पति लम्बे समय तक डॉक्टरी सहायता में उलझे रहते हैं

ईलाज के बारे में उपयुक्त जानकारी उपलब्ध होने के कारण समस्या गंभीर होने लगती है मरीज तो इस बात से ही बेखबर होते हैं कि डॉक्टरी सहायता कब और किस डॉक्टर से लेनी चाहिए औरतों के पास समय सिमित होता है | इस समय में औरत की जनन -शक्ति पूरी कायम होती है अधिक समय बीत जाने पर मीनोपॉज (मासिक धर्म का बंद हो जाना ) तक पहुँच जाती है और ऐसा होने से विशेसग्य और नि संतान दम्पत्ति दोनों के लिए कठिनाई उत्पन्न हो जाती हैं यदि आरंभ में ही नि:सन्तता का कारण पता चल जाये तो मरीज के ठीक होने की संभावना बहुत अधिक् होती है

संतान के लिए इछुक दम्पत्ति की ओर से एक वर्ष तक कोशिश करने के बावजूद संतान प्राप्त करने में सफलता मिलती हुई दिखाई दे तो उसे तुरंत नि :संतान रोगों के विशेसग्य से डॉक्टरी सहायता लेनी चाहिए औरत की आयु 25 वर्ष हो तो एक वर्ष तक इंतज़ार किया जा सकता है
इससे अधिक आयु में एक वर्ष के इंतज़ार का समय भी अधिक है 35 वर्ष तक छह महीने बाद और 40 वर्ष तक 3 महीने बाद डॉक्टरी सहायता के विशेसग्य से संपर्क करना चाहिए


40 वर्ष से अधिक आयु वाली प्रत्येक इछुक औरत को डॉक्टरी सहायता की आव्शयकता होती हैं यदि औरत को पहले से ही इस बात की पता हो तो उससे अनियमित माहवारी,एंड्रोमेट्रोसिस , पॉलीसिस्टिक ओवरी हैं या उसका पहला गर्भ टियूब में ठहरा हैं तो एक दिन का भी इंतज़ार किये भीना बिना तुरंत डॉक्टरी सहायता ले

अगर आप आदिक जानकारी चहेते है तो आप हमारी वेबसाइट पर जाऍ

या हमे इमेल करें info.fertilityhospital@gmail.com

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें